26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ भारत की धमाकेदार शुरुआत, यशस्‍वी ने ठोका तूफानी अर्धशतक

एशियन गेम्स 2023 में आज 3 अक्‍टूबर को भार‍तीय पुरुष क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल से अपने अभियान का आगाज करने उतरी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 7 ओवर में बिनाकोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ind-vs-nep.jpg

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ पावरप्‍ले में भारत की धमाकेदार शुरुआत।

एशियन गेम्स 2023 के टी20 क्रिकेट इवेंट में आज 3 अक्‍टूबर को भार‍तीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज करने उतरी है। नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे क्‍वार्टर फाइनल में कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं तो यशस्‍वी जायसवाल 57 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


एशियम गेम्स 2023 के टी20 क्रिकेट इवेंट में टीम मैनेमेंट ने भारतीय युवाओं को मौका दिया है। कप्‍तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं तो आईपीएल में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, गेंदबाजी अटैक की कमान अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और आवेश खान के हाथों में है।

भारत की प्‍लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

नेपाल की प्‍लेइंग इलेवन

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने