script

यौन उत्पीड़न के आरोप में Team India के पूर्व क्रिकेटर Atul Bedade कोच पद से बर्खास्त

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2020 03:03:39 pm

Atul Bedade पर इसी साल मार्च में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद BCA ने उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

Atul Bedade

Atul Bedade

बड़ौदा : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अतुल बेदादे (Atul Bedade Sexual Harassment) पर बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की कुछ क्रिकेटरों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बेदादे बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम के कोच थे। इन आरोपों के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ (Baroda Cricket Association) ने जांच पूरी होने तक उन्हें कोच पद से निलंबित कर दिया था। अब उन्हें बर्खास्त कर दिया है। अतुल बेदादे पर इसी साल मार्च में ये आरोप (Sexual Harassment Charges of Atul Bedade) लगे थे। इसके तुरत बाद देश में लॉकडाउन हो गया था। इस बीच उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

’83’ फिल्म में कई क्रिकेटर पिताओं की भूमिका में नजर आने वाले हैं पुत्र, प्रशंसकों को है इंतजार

बेदादे पर ये थे आरोप

बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम के कोच अतुल बेदादे (Atul Bedade) पर कई महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया था। महिला खिलाड़ियों का कहना था कि कोच उन पर गंदे, भद्दे और आपत्तिजनक टिप्पणियां किया करते थे। इसी कारण बीसीए ने उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया था।

जांच के बाद किया गया बर्खास्त

अतुल बेदादे के खिलाफ यौन उत्पीड़न का शिकायत मिलने के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ और सीनियर एचआर मैनेजर ने शुरुआती जांच की। दो जून 2020 को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया।

Coronavirus : अपार्टमेंट में Wriddhiman Saha को पिता करवा रहे हैं कैचिंग का अभ्यास

विस्फोटक बल्लेबाज थे अतुल बेदादे

अंतरराष्ट्रीय करियर में 13 वनडे खेलने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज अतुल बेदादे अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज थे। वह दर्शकों की मांग पर सिक्स लगाया करते थे। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं चल सका। इन 13 एकदिवसीय मैचों में वह महज 158 रन बना सके और टीम से बाहर हो गए। वइ इन 13 मैचों में एक में भी अर्धशतक तक नहीं जमा सके। इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके। प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 64 मैच खेले और इस दरमियान 3136 रन बनाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो