7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Aus vs Eng 5th Test: बारिश से धुला आधे दिन का खेल, इंग्‍लैंड पहले दिन स्‍टंप तक 211/3, रूट-ब्रूक ने ठोक डाले अर्धशतक

Aus vs Eng 5th Test Day 1 Highlights: मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इंग्‍लैंड ने पांचवें एशेज टेस्‍ट में पहले दिन स्‍टंप तक तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं। पहले दिन खराब रोशनी और बारिश के चलते सिर्फ 45 ओवर ही फेंके जा सके। जो रूट 72 तो हैरी ब्रूक 78 रन पर नाबाद हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 04, 2026

Aus vs Eng 5th Test Day 1 Highlights

बारिश के चलते पवेलियन लौटत हैरी ब्रूक और जो रूट। (फोटो सोर्स: एक्‍स@espncricinfo)

Aus vs Eng 5th Test Day 1 Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज 2025-26 का आखिरी और पांचवां टेस्‍ट सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन डकेट, क्रॉली और बेथेल कुछ खास नहीं कर पाए और टीम ने 57 के स्‍कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। फिर रूट के साथ ब्रूक आए और दोनों ने मिलकर पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक नाबाद 154 रन पार्टनरशिप करते हुए इंग्‍लैंड के स्‍कोर को 45 ओवर में 211 तक पहुंचा दिया। ये दोनों स्‍टार खिलाड़ी काफी अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन टी के बाद बारिश और खराब रोशनी के चलते खेल नहीं हो पाया और आखिरकार अंपायरों को पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा करनी पड़ी। जो रूट 72 तो हैरी ब्रूक 78 रन पर नाबाद हैं।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 57 रन के स्कोर पर ही तीन शीर्ष बल्‍लेबाजों को खो दिया। मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश टीम को पहला झटका 35 के स्‍कोर पर बेन डकेट को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर दिया।

डकेट ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके बाद इंग्‍लैंड को दूसरा झटका माइकल नेसर ने जैक क्राउली को एलबीडब्ल्यू आउट करके दिया। क्राउली ने 16 रन बनाए। फिर स्कॉट बोलैंड ने जैकब बेथेल को कैरी के हाथों कैच कराते हुए 57 के स्‍कोर पर तीसरा झटका दिया। बेथेल ने 10 रन बनाए।

रूट-ब्रूक के बीच 154 रन की अटूट साझेदारी

शुरुआती तीन झटकों के बाद रूट और ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों ने सधी हुई जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाते हुए 154 रनों की अटूट साझेदारी की है। जो रूट 103 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 72 रन पर नाबाद हैं तो हैरी ब्रूक ने 92 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली है।

खराब रोशनी के कारण टी ब्रेक की घोषणा जल्द हो गई। इसके बाद खराब रोशनी और फिर बारिश ने खलल डाली, तमाम प्रयासों के बावजूद 45 ओवर बाद ही पहले दिन का खेल खत्‍म हो गया।