
AUS vs IND 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी तो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर दी थी। इस हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप 2 से भी बाहर हो गई। अब तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जाएगा, जहां पिछली बार टीम इंडिया ने इतिहास रचा था और पहली बार कंगारुओं को इस मैदान पर हराया था। सीरीज के तीसरे मैच के लिए जब रोहित शर्मा एंड कंपनी गाबा में उतरेगी, तो उनसे भारतीय फैंस को उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने 4 साल पहले किया था।
गाबा में भारत ने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं। पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच बराबरी पर खत्म हुआ था तो दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। तीसरे में भारत ने जीत का परचम लहराया था। ऐसे में देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच आंकड़ा इस मैदान पर बराबरी का है। ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में आगे बढ़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जहां गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
यहां अब तक 68 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं तो 27 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पहली पारी का औसत स्कोर 327 रन है तो दूसरी पारी में 317 रन तक बन जाते हैं। तीसरी पारी में 238 और चौथी पारी में 161 के आसपास के रन बनते हैं। मतलब साफ है कि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। पिच से बाउस मिलेगी और तेज गेंदबाजों के लिए यहां काफी कुछ हासिल करने के लिए होगा।
Published on:
09 Dec 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
