
AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का खतरा मंडरा रहा है। संजय बांगर और चेतेश्वर पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की अपनी पहली पारी में सिर्फ 11 रन पर आउट होने के बावजूद, हेड ने अपनी अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं। 140 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान एडिलेड ओवल में दस विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हेड ने इससे पहले 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल और वनडे विश्व कप फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाई थी। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच बांगर ने हेड के क्रीज पर फ्रेश होने पर भारत को राउंड-द-विकेट बॉलिंग एंगल आजमाने के लिए कहा।
संजय बांगर ने कहा, “अगर वह पहली 15-20 गेंदों में सफल रहता है, तो प्लान ए यह है कि आप राउंड द विकेट से आएं, इसे चौथे स्टंप या ऑफ स्टंप पर रखें। अगर आप इसमें सफल नहीं होते हैं, तो तुरंत ओवर द विकेट जाएं, और दूसरे फील्डर को ऑन-साइड ले जाएं, और डीप थर्ड मैन लें। आपको मिडिल स्टंप में भी लाइन डालनी होगी, आपको इसे लगातार डालना होगा ताकि वह कुछ अलग करे। आपको बीच-बीच में शॉर्ट बॉल भी डालनी होगी। अगर आप ये सब करते हैं, तो आप उसे दोनों तरह से मजबूर करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले, उसे आसान रन नहीं मिलेगा। अगर आपको आसान रन नहीं मिलता है, तो वह कुछ अलग करने की कोशिश करेगा। फिर शॉर्ट बॉल के खिलाफ, उसकी बल्लेबाजी जारी रहती है। इसलिए, अगर कोई डीप थर्ड मैन है, तो यह कैचिंग पोजीशन बन जाती है। एक डीप स्क्वायर और एक डीप फाइन लेग लें। इसलिए, तीन क्षेत्ररक्षक कैचिंग पोजीशन में हैं। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने गेंदबाजों से हेड को गेंदबाजी करते समय टाइट लाइन रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "लाइन बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। लाइन को मिडिल और लेग स्टंप पर रखें। भले ही आप राउंड द स्टंप के साथ खेल रहे हों, लाइन ऑफ स्टंप के बीच में होनी चाहिए। जब लाइन होती है, तो यह बहुत असहज लगती है। साथ ही शॉर्ट बॉल के लिए, आपको एक क्षेत्ररक्षक की आवश्यकता होती है।"
Published on:
22 Dec 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
