30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sam Konstas Exposed: डेब्यू टेस्ट में वनडे की तरह खेलने वाले कोंस्टास की भारतीय गेंदबाजों ने निकाली तोड़, पूर्व क्रिकेटर से मिली चेतावनी

Sam Konstas Exposed: भारत के खिलाफ मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले सैम कोंस्टास ने अपनी आक्रामक शुरुआत से सबका ध्यान आकर्षित किया, लेकिन पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी डिफेंस का तोड़ निकाल लिया है।

2 min read
Google source verification
Sam Konstas

Sam Konstas Exposed: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया से सालमी बल्लेबाजी सैम कोंस्टास कई वजहों से डेब्यू टेस्ट में ही सोशल मीडिया पर छा गए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी हो या आक्रामक तेवर, दोनों की वजह से वह सुर्खियों में बने रहे। चौथे टेस्ट में 92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले कोंस्टास दूसरी पारी में बुमराह की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इसपर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर ने उनकी तकनीक पर चिंता जताई है और बताया कि भारतीय गेंदबाजों ने उनकी डिफेंस में खामी को उजागर कर दिया है।

केरी ओ'कीफ ने कोंस्टास को दी चेतावनी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केरी ओ'कीफ ने 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास की बल्लेबाजी तकनीक के बारे में चिंता जताई है, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल समाधान नहीं किया गया तो उनके फॉरवर्ड डिफेंस में खामियां उनके होनहार टेस्ट करियर को पटरी से उतार सकती हैं। ओ'कीफ की आलोचना कोंस्टास के एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ संघर्ष के बाद आई है, जहां इनस्विंगिंग डिलीवरी के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई थी।

जबकि इनस्विंगिंग डिलीवरी ने कोंस्टास को परेशान किया है, ओ'कीफ का मानना ​​है कि असली समस्या उनकी फॉरवर्ड डिफेंस तकनीक में है। फॉक्स क्रिकेट पर बोलते हुए, ओ'कीफ ने समझाया, "भारतीय रणनीतिकारों ने सैम कोंस्टास के फॉरवर्ड डिफेंस में एक समस्या की पहचान की है। यह खामी अब वैश्विक मंच पर उजागर हो गई है और संभवतः दुनिया भर की गेंदबाजी इकाइयों द्वारा इसका लक्ष्य बनाया जाएगा।"

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में कोंस्टास दोनों पारियों में इनस्विंग गेंदों पर आउट हुए। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें जल्दी ही परख लिया, हालांकि कोंस्टास बचाव करने के बजाय आक्रमण करके बचने में सफल रहे। हालांकि, दूसरी पारी में बुमराह ने शुरू में आउटस्विंगर फेंकी और फिर कोंस्टास को तैयार किया, लेकिन फिर एक घातक इनस्विंगर फेंकी जिससे उनके स्टंप उखड़ गए। ओ'कीफ ने कहा, "सैम का अगला कंधा पूरी तरह से ढीला हो जाता है और वह सिर्फ अपने हाथों से खेलता है। वह गेंद को अपने शरीर से दूर धकेलता है। गैप बनता है और बुमराह उसमें से निकल जाता है। उसे बहुत ज्यादा आमंत्रण की जरूरत नहीं है।"

WTC Final से टीम इंडिया लगभग बाहर

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतने के बाद लय से भटक गई और ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट हार चुकी है। इस हार ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दरवाजे भी लगभग बंद कर दिए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया बचे हुए 3 में से सिर्फ एक मैच जीतकर अपनी टिकट WTC 2025 Final के लिए कंफर्म कर सकती है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल कर अपनी टिकट पहले ही कंफर्म कर ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला जून में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, चैंपियंस ट्रॉफी-एशिया कप के अलावा इन टीमों से मुकाबला

Story Loader