9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के बीच में आईसीसी ने विराट कोहली के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, सुना दी ये सजा

AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास टकरा गए, जिसमें भारतीय बल्लेबाज की गलती मानी गई है।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli Fined 20 percent match fee
Play video

AUS vs IND 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर गर्मा गर्मी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टकरा गए। आईसीसी ने इस पर एक्शन ले लिया है और विराट कोहली को इसके लिए सजा भी सुना दी है। दिन के 10वें ओवर के दौरान कोहली और कोंस्टास ओवर की समाप्ति के बाद पिच पर आपस में टकरा गए। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़ुबानी भिड़ंत भी हुई लेकिन यह ज़्यादा देर नहीं चली और उस्मान ख़्वाजा ने बीच बचाव किया। सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर देखा गया कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कोंस्टास से टकरा गए।

आईसीसी ने सुनाई कोहली को सजा

इसके बाद आईसीसी ने दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद इसपर कार्रवाई की और कोहली के खिलाफ एक्शन लेते हुए सजा सुना दी। कोहली के खिलाफ आईसीसी ने उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कोहली को एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। हालांकि कोंस्टास ने दिन के खेल के खत्म होने के बाद इस नोकझोक को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और बताया कि ऐसा क्रिकेट में होता रहता है। अपने डेब्यू मैच में कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LWB कर पवेलियन की राह दिखाई।

ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए 311 रन

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए तो आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट किए 89 रन जोड़े। टॉप के तीनों बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं और स्टीव स्मिथ अभी भी 68 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें: 4483 गेंद के बाद टेस्ट में किसी ने बुमराह को मारे छक्के, भारतीय गेंदबाज के साथ सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग