
AUS vs PAK 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज 10 नवंबर को पर्थ में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि पाक टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, टॉस के बाद जोश इंग्लिस ने कहा कि हमारी टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग इलेवन में लांस मॉरिस, कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही ये सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। आज पाकिस्तान के पास 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का सुनहरा मौका है, क्योंकि पैट कमिंस समेत कई सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस।
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
Updated on:
10 Nov 2024 08:59 am
Published on:
10 Nov 2024 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
