
AUS vs PAK: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। वहीं, कप्तान मिशेल मार्श समेत कई नियमित खिलाड़ी भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के चलते इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। ब्रिसबेन, सिडनी और होबार्ट में होने वाले मैचों ऑस्ट्रेलिया के किसी भी नियमित खिलाड़ी को इसमें शामिल नहीं किया गया है। मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, या मैट शॉर्ट में से किसी को कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें कि सितंबर में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के व्हाइट-बॉल दौरे से पहले या उसके दौरान लगी चोटों के बाद तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन सभी टीम में वापस आ गए हैं। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि जेवियर, स्पेंसर और नाथन का राष्ट्रीय टीम में वापस आना विशेष रूप से उत्साहजनक है। यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का एक और अवसर है।
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
Updated on:
05 Jul 2025 11:24 am
Published on:
28 Oct 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
