AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने से दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 69 रन दूर है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC Final 2025 के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझारूपन दिखाते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम (नाबाद 102 रन) अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक ठोक क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा नाबाद 65 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में रयान रिकेल्टन ने 6 रन और वियान मुल्डर ने 27 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में तीसरे दिन मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले मिचेल स्टार्क (नाबाद 58) के संघर्षपूर्ण अर्द्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में 207 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रख दिया।ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (12 जून 2025) के 8 विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्टार्क ने 16 और नाथन लियोन ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कगिसो रबाडा ने लियोन को चार रन बाद ही पगबाधा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 9वां विकेट 148 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन स्टार्क को जोश हेजलवुड के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने 10वें विकेट लिए 59 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को दो सौ के पार पहुंचा दिया।
एडेन मार्करम ने हेजलवुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेजलवुड ने 53 गेंदों पर 17 रन में दो चौके लगाए। स्टार्क 136 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मिचेल स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए तीन अर्द्धशतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गई है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल थी, जिससे उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 281 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होते ही लंच भी ले लिया गया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने 59 रन पर 4 विकेट और लुंगी एनगिडी ने 38 रन पर तीन विकेट लिए। मार्को यानसन, वियान मुल्डर और मार्करम को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया- 212 (पहली पारी) & 207 (दूसरी पारी)
दक्षिण अफ्रीका- 138 (पहली पारी) & 213/2 (दूसरी पारी जारी, तीसरे दिन तक, क्रीज पर रबाडा और मार्करम)
Updated on:
13 Jun 2025 11:08 pm
Published on:
13 Jun 2025 11:03 pm