18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AUS vs SA, WTC Final 2025: लॉर्ड्स में टूटा डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ ने रच दिया इतिहास

AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 66 रन बनाए।

Steve Smith
Steve Smith (Photo Credit- IANS)

AUS vs SA, WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन स्थित लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अर्द्धशतक ठोका। इस तरह मेहमान बल्लेबाज के तौर पर लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

स्टीव स्मिथ ने हमवतन पूर्व क्रिकेटर वॉरेन बार्डस्ले को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 575 रन बनाए थे। इसके अलावा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेहमान बल्लेबाज के तौर पर पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स (571 रन), ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन (551 रन), वेस्टंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिव नारायण चंद्रपॉल (512 रन), भारत के दिलीप वेंगसरकर (508 रन) और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (503 रन) ने रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- Tilak Varma को भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, फिर भी रवाना होंगे इंग्लैंड, जानें क्या है वजह

स्टीव स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 66 रन बनाए। इस तरह 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 3 शतक और 2 अर्द्धशतक ठोके हैं। इस ग्राउंड पर उनका सर्वोच्च निजी स्कोर 215 रन है, जिसे उन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

लार्ड्स में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 10 पारियों में 588* रन
वॉरेन बार्डस्ले (ऑस्ट्रेलिया) - 7 पारियों में 575 रन
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 9 पारियों में 571 रन
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 8 पारियों में 551 रन
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 9 पारियों में 512 रन

यह भी पढ़ें- T20 Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, जानें किस फॉर्मेट में कौन है नंबर वन