1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी IPL में ठुकराया था बड़ा करोड़ों रुपये का ऑफर, अब मामूली अकाउंट मैनेजर है यह दिग्गज क्रिकेटर

नाथन ब्रेकन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5, टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 4.41 की इकोनॉमी रेट से 174 विकेट लिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन का नाम कौन नहीं जानता। ब्रेकन अपने लहराते सुनहरे बाल और स्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते थे। उनके सामने दुनिया के सभी बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के पैर भी उनके सामने कांपने लगते थे।

ब्रेकन ने 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2011 में घुटने की चोट के कारण क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रेकन उस वक़्त डिनोया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए करोड़ों रूपए देने को तैयार थीं खेलने के लिए, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही मंजूर था। साल 2011 में नाथ ब्रेकन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ब्रेकन ने खेलने से इनकार कर दिया।

वक्त ने ऐसी करवट ली कि आरसीबी के ऑफर को ठुकराने वाले ब्रेकन मामूली सी नौकरी करके अपना गुजारा कर रहे हैं। 46 साल के ब्रेकन की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। वह सिडनी में एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। यही नहीं ब्रेकन न्यू साउथ वेल्स स्टेट इलेक्शन में लिबरल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। ब्रेकन के लंबे बाल अब छोटे हो चुके हैं। वह अब चश्मा पहनते हैं और दाढ़ी भी रखने लगे हैं।

नाथन ब्रेकन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5, टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने वनडे में 4.41 की इकोनॉमी रेट से 174 विकेट लिए हैं। ब्रेकन ने अपने 60वें वनडे मैच में ही 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। टी20 इंटरनेशनल में ब्रेकन के नाम पर 19 और टेस्ट मैचों में 12 विकेट दर्ज हैं।