scriptकोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया का द. अफ्रीका का दौरा स्थगित | australia tour of south africa has been postponed due to coronavirus | Patrika News

कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया का द. अफ्रीका का दौरा स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Feb 02, 2021 11:12:58 pm

-ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरान करना था।-क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट के दूसरे दौर से गुजर रहा है।-पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का और ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था।
 

australia.jpg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस महामारी चिंताओं को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का अपना अगला दौरा स्थगित कर दिया है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के आखिर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा जोखिम भरा है और उन्हें यह अस्वीकार्य है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : फाइनल में जाने के लिए भारत को इंग्लैंड पर चाहिए 2-0 से जीत

विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद दौरा किया स्थगित
दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट के दूसरे दौर से गुजर रहा है। हॉकले ने कहा, चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हमारे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम की दृष्टि से अस्वीकार्य है।

पंत और रूट को मिला आईसीसी का प्लेयर आफ द मंथ अवॉर्ड

पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी कर चुका दौरा रद्द
इससे पहले, इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले बांग्लादेश का अपना दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश दौरे के लिए नई तारीखों की अब तक घोषणा नहीं की गई है।

धोनी ने आईपीएल में कमाई के मामले में कोहली और रोहित को पीछे छोड़ा, जानिए कितने करोड़ की कमाई की

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतनी होगी टेस्ट सीरीज
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को अब शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने की जरूरत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो