ऑस्ट्रेलिया से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंकाई टीम इससे आखिर तक उबर नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रम ने 23, नीलक्षिका सिल्वा ने 29 और अनुष्का संजीवनी ने 16 रन बनाए। वही, ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी, एशले गार्डनर और एलिस पेरी के प्रयासो से 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 94 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सर्वाधित 43 रन बनाकर नाबाद रही, वहीं टीम की जीत में एशले गार्डनर ने 12 और एलिस पेरी 17 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की राइट ऑर्म फास्ट मीडियम बॉलर मेगन शट ने 4 ओवर में एक मैडन सहित 12 रन रन देकर 3 विकेट विकेट चटकाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। उनके अलावा सोफी मोनिलेक्स ने 2 जबकि एशले गार्डनर और जार्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट झटके।
भारत का नेट रन रेट सबसे खराब
भारतीय टीम ग्रुप-ए में फिलहाल एक हार और सबसे खराब नेट रन रेट (-2.900) के चलते सबसे निचले पायदान पर है। ऐसे में भारत की एक और हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर सकती है। लिहाजा शेष तीनों बचे मैचों में जीत हासिल कर ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकेगी। अब भारत को छह अक्टूबर को पाकिस्तान, 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेलना है।