12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cameron Green Disease: बेहद खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं कैमरून ग्रीन, खुद किया ये बड़ा खुलासा

Cameron Green Disease: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर बड़ी खबर आई है। खुद कैमरून ग्रीन ने खुलासा किया है कि वह क्रोनिक किडनी की बीमारी के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
cameron_green_disease.jpg

Cameron Green Disease: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर बड़ी खबर आई है। खुद कैमरून ग्रीन ने खुलासा किया है कि वह क्रोनिक किडनी की बीमारी के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके जन्म के समय ही डॉक्‍टरों ने माता-पिता को इस बीमारी के बारे में जानकारी दे दी थी। डॉक्टरों ने कहा था कि मेरे जीवन उम्मीद सिर्फ 12 साल तक है। उन्‍होंने बताया कि मैं इस समय लगभग 60 प्रतिशत पर हूं, जो इस बीमारी का दूसरा चरण है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि अन्य लोगों की तरह क्रोनिक किडनी रोग से शारीरिक रूप से प्रभावित नहीं हूं।


बता दें कि 24 वर्षीय कैमरून ग्रीन पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियन एकादश में नहीं हैं, लेकिन वह सभी प्रारूपों में टीम में लगातार बने रहने में कामयाब रहे हैं। कैमरन ग्रीन ने बताया कि जब मैं पैदा हुआ तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मुझे क्रोनिक किडनी रोग है। मूलरूप से इसके कोई लक्षण नहीं है, ये सिर्फ अल्ट्रासाउंड के माध्यम से पता चला था। क्रोनिक किडनी रोग मूलरूप से आपके गुर्दे के स्वास्थ्य कार्य की एक प्रगतिशील बीमारी है।

'मेरी किडनी रक्त को फ़िल्टर नहीं करती'

ग्रीन ने चैनल 7 को बताया कि दुर्भाग्य से मेरी किडनी अन्य किडनी की तरह रक्त को फ़िल्टर नहीं करती है। वे इस समय लगभग 60% पर हैं, जो दूसरा चरण है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अन्य लोगों की तरह क्रोनिक किडनी रोग से शारीरिक रूप से प्रभावित नहीं हूं।

यह भी पढ़ें : एक्सपायर किट से डोप टेस्ट... बजरंग पूनिया ने नाडा पर लगाए गंभीर आरोप

पांचवां चरण प्रत्यारोपण या डायलिसिस

उन्होंने बताया कि जब मैं छोटा था तो मेरे माता-पिता को बताया गया कि मैं बहुत छोटा रह सकता हूं। अब छह फीट और छह इंच की ऊंचाई पर खड़े होने के बाद पीछे मुड़कर देखना काफी मजेदार है। क्रोनिक किडनी रोग के पांच चरण होते हैं, पहला चरण सबसे कम गंभीर होता है और पांचवां चरण प्रत्यारोपण या डायलिसिस होता है।

गर्भावस्‍था के दौरान पता चलने पर डर गई थी मां

ग्रीन की मां बी ट्रेसी और उनके पिता ने कहा कि जब गर्भावस्था के दौरान पहली बार अल्ट्रासाउंड में समस्या देखी गई तो वह डर गई थीं। ग्रीन अब इस उम्मीद के साथ अपनी क्रोनिक किडनी की स्थिति के बारे में सार्वजनिक हुए हैं कि उनकी कहानी से इस बीमारी से पीड़ित अन्य लोगों और उनके परिवारों को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : डेविड वॉर्नर ने विदाई सीरीज के पहले टेस्ट में जड़ा शतक, शाहीन अफरीदी का बजाया बैंड