scriptIPL 2023: कैमरन ग्रीन को आईपीएल खेलने मिलेगा या नहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा | Australian Captain Pat cummins said we will allow cameron green to play IPL 2023 | Patrika News

IPL 2023: कैमरन ग्रीन को आईपीएल खेलने मिलेगा या नहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2022 02:43:27 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IPL 2023: पैट कमिंस ने खुद इस बात को साफ कर दिया है कि वह ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे लेकिन वह 23 वर्षीय ग्रीन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने पर नहीं रोकेंगे। कमिंस ने व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए अगले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरने का फैसला किया है।

green.png

IPL 2023: पैट कमिंस ने खुद इस बात को साफ कर दिया है कि वह ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे लेकिन वह 23 वर्षीय ग्रीन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने पर नहीं रोकेंगे। कमिंस ने व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए अगले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरने का फैसला किया है।

लेकिन अब पैट कमिंस ने खुद इस बात को साफ कर दिया है कि वह ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करते देखना पसंद करेंगे लेकिन वह 23 वर्षीय ग्रीन को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने पर नहीं रोकेंगे। 2023 आईपीएल की नीलामी कोच्चि में 23 दिसम्बर को होनी है जिसमें ग्रीन पहली बार उतरेंगे और उन्हें लेकर बनी हाइप को देखते हुए उन पर बड़ी कीमत लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: बारिश के चलते बिना गेंद फेंके रद्द हुआ पहला टी20 मैच

कमिंस ने व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए अगले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरने का फैसला किया है। 29 वर्षीय कमिंस का हाल में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था। कमिंस को इस वर्ष आईपीएल की मेगा नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने पांच मैच खेले थे और सात विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद इंग्लैंड को हराया


ग्रीन के आईपीएल में उतरने के बारे में पूछे जाने पर कमिंस ने कहा , “हम इन्तजार करेंगे और देखेंगे। नीलामी अभी कुछ समय दूर है। मैं कप्तान के तौर पर यह देखना पसंद करूंगा कि वह अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा कर रखें लेकिन आप किसी को बेशुमार दौलत से भरपूर ऐसी लीग में खेलने से कैसे रोक सकते हैं।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो