23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का बयान, धोनी आज भी मैच फिनिश करने के मास्टर हैं

Highlight - जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टीम इंडिया को धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है - धोनी ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है - धोनी अब 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे

2 min read
Google source verification
dhoni.jpeg

एमएस धोनी 8 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाले हैं

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। धोनी ने 2019 विश्व कप ( 2019 World Cup ) के सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन इसके बावजूद भी क्रिकेट के कई दिग्गज और महान खिलाड़ी धोनी को आज भी बेहतरीन फिनिशर मानते हैं। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ( Justin Langer ) का कहना है कि टीम इंडिया को धोनी जैसे फिनिशर की तलाश है, जो मैच फिनिश करने में मास्टर हैं।

दक्षिण अफ्रीकी कोच को उम्मीद, भारत दौरे पर प्लेसिस साबित होंगे अहम खिलाड़ी

क्या कहा जस्टिन लैंगर ने?

जस्टिन लैंगर ने कहा है, "हम भाग्यशाली रहे हैं कि अतीत में हमारे पास माइक हसी या माइकल बेवन जैसे खिलाड़ी रहे हैं जो फिनिशर के बेहतरीन मास्टर थे। एमएस धोनी भी शानदार फिनिशर मास्टर हैं। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार काम किया है।"

इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में हरभजन सिंह का बैट चोरी, भज्जी ने चोर की लौटाने की अपील

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका में हुआ क्लीन स्वीप

जस्टिन लैंगर ने धोनी को लेकर ये बातें दक्षिण अफ्रीका से रवाना होने से पहले कहीं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें कंगारू टीम को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलियाई टीम अब न्यूजीलैंड के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज खेलेगी।

8 महीने बाद क्रिकेट खेलेंगे धोनी

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी करीब 8 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले हैं। धोनी 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ही खेलते हुए नजर आएंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए धोनी को जरूर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।