15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, Aaron Finch के नेतृत्व में जानें किन्हें मिली जगह

Cricket Australia की चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification
Australian cricket team announced

Australian cricket team announced

लंदन : ऑस्ट्रेलिया इस साल सितंबर महीने में इंग्लैंड (AUS vs ENG) के साथ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने 21 सदस्यीय काफी मजबूत टीम का ऐलान किया है।

अगले साल भारत में होने वाले T20 World Cup पर भी है खतरा, ICC ने इन देशों को तैयार रहने को कहा

फिंच की कप्तानी में इंग्लैंड जाएगी ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को ही टूर्नामेंट के कार्यक्रम की भी घोषणा की है। शेड्यूल के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) 24 अगस्त को इंग्लैंड पहुंचेगी तथा चार, छह और आठ सितंबर को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इसके बाद क्रमश: 11, 13, और 15 सितंबर को इतने ही एकदिवसीय मैच भी खेलेगी। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने एक बार फिर कप्तानी के लिए एरॉन फिंच (Aaron Finch) पर भरोसा किया है। तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी पैट कमिंस को ही सौंपी गई है।

जस्टिन लैंगर मैदान पर लौटने को बेताब

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) अपनी टीम को मैदान पर वापसी करते देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि इस मुश्किल वक्त में क्रिकेट को जारी रखने के लिए वह वह सब करें, जो कर सकते हैं। उन्होंने आगामी सीरीज और टूर्नामेंट विश्व कप, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीजों के अलावा एशेज सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पहले उनकी टीम के पास बहुत काम है। इसलिए दोबारा मैदान पर लौटने का इंतजार नहीं कर सकते।

Yuvraj Singh ने कैंसर से लड़ रहे Sanjay Dutt की बढ़ाई हिम्मत, बोले- आप फाइटर हैं

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, रिली मेरिथ, जोश फिलीपे, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, नाथन लियोन और एडम जम्पा।