
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्लॉगर और पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने अपने एक नए विवादित बयान में गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। फ्रीडमैन ने गौतम गंभीर को उनके पाकिस्तान के खिलाफ दिए गए बयान के कारण निशाने पर लिया है। यह वही फ्रीडमन हैं जो हमेशा से भारतीय क्रिकेटरों को उल्टी सीधी बातें बोलते आएं हैं।
ऑस्ट्रेलिआई पत्रकार ने गंभीर को बताया आतंकी
डेनिस फ्रीडमन ने एक ट्वीट के जरिए गौतम गंभीर पर निशान साधते हुए कहा है कि वो 'बातों वाले आतंकी' हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "गौतम गंभीर वर्बल टेररिस्ट हैं। जो भी आज उन्होंने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर बातें कहीं हैं वह खतरनाख हैं।" इसके साथ ही डेनिस फ्रीडमैन ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर डेनिस गंभीर कर लिया था। डेनिस कभी भी भारतीय क्रिकेटरों पर निशान साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई करने पहुंचे विराट कोहली को यह पत्रकार स्वीपर बोल चुका है।
गंभीर ने पाकिस्तान पर दिया था गंभीर बयान
गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ ट्विटर पर हुई बहस के बाद यह बयान दिया था। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार करने से कुछ नहीं होगा। यदि प्रतिबंध लगाया जाता है, तो यह सभी क्षेत्रों में होना चाहिए, चाहे वह फिल्में, संगीत या कोई अन्य हो। पाकिस्तान से किसी को भी भारत में प्रदर्शन करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए जब तक कि दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में सुधार न हो।" गंभीर ने आगे यह भी कहा कि "हाल के दिनों में हमने कई अवसरों पर पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू की है लेकिन कोई महत्वपूर्ण परिणाम हासिल नहीं हुआ है। प्रत्येक देश का अपना स्तर और धैर्य का स्तर होता है। सबसे पहली बात, बात करना है। लेकिन अगर यह काम नहीं करता है, तो किसी को सख्त कार्रवाई करनी पड़ती है।"
दिल्ली डेयरडेविल्स छीन चुकी है गंभीर से कप्तानी
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था और उनको कप्तानी सौपी थी। इसके बाद दिल्ली के खराब प्रदर्शन के चलते उनको कप्तानी से हटा दिया गया और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौपी गई। अभी दिल्ली की टीम सात मैचों में 2 मैच जीत कर 4 अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। हलाकि नए कप्तान ने पिछले मैच में टीम की जीत के साथ शुरुआत की थी।
Published on:
29 Apr 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
