
AUSW vs INDW 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पांच विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में महज 100 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 9 रन के स्कोर पर भारत ने स्मृति मंधाना के रूप में पहला विकेट तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गंवा दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 34.2 ओवर में महज 100 रन पर ढेर हो गई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई भी महिला बल्लेबाज 20 का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है।
भारत के 101 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को लिचफिल्ड और जोर्जिया वॉल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। लिचफिल्ड 35 रन बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बनी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विकेट जल्छी गंवाई लेकिन 16.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जोर्जिया ने सर्वाधिक नाबाद 46 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन तो प्रिया मिश्रा ने दो विकेट लिए।
Published on:
05 Dec 2024 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
