31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चुने गए इन 3 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी, जानें वजह

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को भी नहीं चुना गया है। तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं और आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
india.png

India vs Afghanistan T20I Squad: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन इस सीरीज में खेलने वाले तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।

इस सीरीज में चोट के चलते अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। लेकिन पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में वापसी कर सकते हैं। पांड्या भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में अगर वे फिट रहते हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है। पांड्या के टीम में वापसी करते ही ऑलराउंडर शिवम दुबे को बाहर जाना पड़ सकता है। दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम तिलक वर्मा का है। तिलक वर्मा को चयनकर्ताओं ने ढेरों मौके दिये हैं। लेकिन वे अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के बाद रीहैब के लिए चले गए हैं और इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में टी20 में भारत का नेतृत्व करने वाले सूर्यकुमार को जोहान्सबर्ग में तीसरे और अंतिम मैच में फील्डिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी। हाल ही में उनके टखने की सर्जरी हुई है और उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे। ऐसे में उनके टीम में वापस आते ही तिलक वर्मा का पत्ता कट सकता है।

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया है। वे पिछले कुछ समय से लगतर क्रिकेट खेल रहे हैं। जडेजा चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप नीति का हिस्सा हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना लगभग तय है। उनके टीम में वापस आते ही वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।