5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक ऑलराउंडर अजहर ने सानिया के पति शोएब को बताया ‘साइलेंट किलर’, शोएब को बताया सबसे बड़ा एक्टर

अजहर महमूद और अब्दुल रज्जाक ने हाल ही एक शो में शिरकत की। इस दौरान रमीज राजा ने उनसे कई सवाल किए। एक सवाल का जवाब देते हुए अजहर ने सानिया के पति शोएब को 'साइलेंट किलन' बताया।

2 min read
Google source verification
sania_mirza.jpg

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mehmood) और तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) दोनों हाल ही एक शो में उपस्थित हुए। यह शो सवाल-जवाब पर आधारित था। शो में पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) और रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अजहर और रज्जाक से कई सवाल किए। इस दौरान रमीज राजा ने अजहर महमूद से सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का निक नेम पूछा तो अजहर ने उन्हें 'साइलेंट किलर' बताया।

यह खबर भी पढ़ें:—रणजी में 472 विकेट चटकाने वाले राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

शोएब को बताया सबसे बड़ा कलाकार
इस दौरान अजहर से रमीज राजा कई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के निक नेम पूछे। जवाब देते हुए उन्होंने शोएब अख्तर को सबसे बड़ा एक्टर बताया। कामरान अकमल का नाम सुनकर अजहर थोड़ा सोच में पड़ गए और उन्होंने रज्जाक से मदद मांगी। रज्जाक ने कहा, ‘तोला।’ यह सुनकर रमीज, जैनब और खुद अजहर भी बहुत जोर-जोर से हंसने लगे। रमीज राजा ने फिर कहा, ‘इंजी।’ अजहर ने कहा, ‘बिग ब्रदर।’ रमीज ने पूछा, ‘…और वसीम अकरम।’ अजहर ने कहा, ‘गुरु।’

यह खबर भी पढ़ें:—जब सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा-'तु गेंदबाजी कर रहा है या भीख मांग रहा है'

'कप्तानी का ऑफर ठुकराना सबसे बड़ा अफसोस रहा'
शो के दौरान रमीज राजा ने अजहर से पूछा कि आपको अपने किस फैसले पर सबसे ज्यादा अफसोस है? अजहर ने जवाब देते हुए कहा,‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं लेकर।’ रमीज राजा ने अचरज जताते हुए पूछा, ‘सही में, यह कब हुआ था?’ अजहर महमूद ने कहा, ‘2001 में, जब मुझे कप्तानी का ऑफर मिला था।’ रमीज ने कहा आपने क्या कहकर इनकार किया तो अजहर ने जवाब दिया कि मैंने जनरल साहब से कहा कि सर मुझे क्रिकेट खेलनी है। मुझे कप्तानी का कोई शौक नहीं है। मैं सिर्फ अपनी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि कप्तानी के लिए ना बोलना मेरा गलत फैसला था।’ इस बीच, अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘मैं इसमें कुछ जोडू़ं।’ रमीज राजा ने कहा, ‘जी बिल्कुल।’ अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे भी कहा था। बाद में पता चला कि यह उनकी आदत थी।’