
पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में चार में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब कप्तान बाबर आजम पर अब मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि बाबर आजम को यूएसए के खिलाफ मैच हारने की एवज में काफी महंगे-महंगे गिफ्ट मिले हैं। ये गंभीर आरोप किसी ओर ने नहीं, बल्कि उनके देश के ही एक वरिष्ठ पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने लगाए हैं। लुकमान का सबूतों के साथ बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
मुबाशिर लुकमान का दावा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच हारने के एवज में काफी महंगे गिफ्ट मिले हैं। यहां बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने पहले ही मुकाबले में यूएसए के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी। इस मैच में सुपर ओवर में हारने के बाद भारत के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए सुपर-8 के दरवाजे करीब-करीब बंद हो गए थे।
लुकमान का कहा कि जब पाकिस्तान को अमेरिका जैसी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा और आयरलैंड के खिलाफ करीबी जीत दर्ज की तो उनका संदेह और बढ़ गया। उनका दावा है कि बाबर आजम की ऑडी ई-ट्रॉन, जिसे वह भाई से मिला गिफ्ट बता रहे हैं, वह उन्हें संदिग्ध सट्टेबाजों से हासिल हुई है। इतना ही नहीं बाबर को ऑस्ट्रेलिया और दुबई में अपार्टमेंट भी मिले हैं।
दरअसल, क्रिक मेट नाम के एक एक्स यूजर ने मुबाशिर लुकमान का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में लुकमान एक पॉडकास्ट के दौरान बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन की भी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अब पीसीबी से लुकमान के आरोपों की जांच कराने मांग कर रहे हैं।
Updated on:
20 Jun 2024 03:02 pm
Published on:
20 Jun 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
