
बाबर आजम ने बुरी तरह हारने पर बनाया बहाना, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा।
Babar Azam Statement after Pakistan Lost : भारत के हाथों पाकिस्तान की टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में 228 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम हर लिहाज से बेहद मजबूत नजर आई तो पाकिस्तान की टीम का गेंदबाजी और बल्लेबाजी समेत हर पक्ष कमजोर नजर आया। पाकिस्तान को फेवरिट बताने वाले पाकिस्तानी की भी इस हार के बाद बोलती बंद हो गई है। इस शर्मनाक हार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बहाना बनाते नजर आए हैं। इतना ही नहीं अपनी इस हार का ठीकरा भी दूसरे प्लेयर्स पर फोड़ा है। आइये जानते हैं कि बाबर आजम ने मैच गंवाने के बाद क्या कहा है?
भारत ने 10 सितंबर को 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते मैच रिजर्व डे पर पहुंच गया। रिजर्व डे पर इससे आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 128 रन पर ही सिमट गई। इस तरह 228 रन से बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए भारत एशिया कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
बाबर आजम ने बनाया बहाना, फोड़ा ठीकरा
पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह हार्दिक पांड्या की गेंद पर 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम ने पहले मौसम का बहाना बनाया। बाबर ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमने सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। हालांकि हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली का खुलासा, जानें किसको दिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने शतक का श्रेय
इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
बाबर ने आगे कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाजों हमारे गेंदबाजों के लिए प्लान बनाया था अच्छी शुरुआत की। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती 10 ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए गेंद को दोनों ओर घुमाया। लेकिन, हमारे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस करारी हार के लिए खासतौर पर बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।
यह भी पढ़ें :इरफान पठान बोले- पड़ोसियों ने टीवी के साथ मोबाइल भी तोड़ डाले
Published on:
12 Sept 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
