
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस सीट पर पहली बार टीएमसी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को सीधी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमार साहा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतगणना के अनुसार, टीएमसी प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान 124267 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि उनकी बढ़त का अंतर 5990 वोट है। दूसरे नंबर पर छठी बार कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमा रहे अधीर रंजन चौधरी 118277 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं भाजपा उम्मीदवार निर्मल कुमार साहा 102784 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
बता दें कि एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि टीएमसी और कांग्रेस की लड़ाई में भाजपा फायदा उठा सकती है, लेकिन मतगणना में भाजपा प्रत्याशी काफी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि अधीर रंजन चौधरी के गढ़ में युसूफ पठान सेंध लगाने में कामयाब होते हैं या नहीं?
Published on:
04 Jun 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
