scriptLok Sabha Election Results 2024: युसूफ पठान ने कांग्रेस और BJP कैंडिडेट को पछाड़ा, जानें कितनी वोटों से मिली बढ़त | baharampur lok sabha election results 2024 yusuf pathan adhir ranjan chowdhury tmc bjp congress | Patrika News
क्रिकेट

Lok Sabha Election Results 2024: युसूफ पठान ने कांग्रेस और BJP कैंडिडेट को पछाड़ा, जानें कितनी वोटों से मिली बढ़त

Lok Sabha Election Results 2024: पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर टीएमसी प्रत्‍याशी पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान ने कांग्रेस कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा प्रत्‍याशी निर्मल कुमार साहा को पछाड़कर बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 12:56 pm

lokesh verma

Lok Sabha Election Results 2024
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। कुछ महत्‍वपूर्ण सीटों पर लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। इस सीट पर पहली बार टीएमसी के टिकट पर किस्‍मत आजमा रहे पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान कांग्रेस के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को सीधी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्‍याशी निर्मल कुमार साहा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

5990 वोटों से आगे चल रहे युसूफ पठान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतगणना के अनुसार, टीएमसी प्रत्‍याशी पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान 124267 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं। हालांकि उनकी बढ़त का अंतर 5990 वोट है। दूसरे नंबर पर छठी बार कांग्रेस के टिकट पर किस्‍मत आजमा रहे अधीर रंजन चौधरी 118277 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं भाजपा उम्‍मीदवार निर्मल कुमार साहा 102784 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें

न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच को लेकर बवाल, दिग्गजों ने ICC पर निकाली भड़ास

अधीर रंजन के गढ़ में युसूफ पठान की सेंधमारी

बता दें कि एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि टीएमसी और कांग्रेस की लड़ाई में भाजपा फायदा उठा सकती है, लेकिन मतगणना में भाजपा प्रत्‍याशी काफी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि अधीर रंजन चौधरी के गढ़ में युसूफ पठान सेंध लगाने में कामयाब होते हैं या नहीं?

Hindi News/ Sports / Cricket News / Lok Sabha Election Results 2024: युसूफ पठान ने कांग्रेस और BJP कैंडिडेट को पछाड़ा, जानें कितनी वोटों से मिली बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो