
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बजरंग ने वीडियो के जरिये खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर के पास डोपिंग के लिए पहुंची टेस्टिंग किट एक्सपायर हैं। अगर इन किट से पहलवानों का डोप टेस्ट किया जाएगा तो वह सही कैसे आएगा? वह इस मामले में अधिकारियों से कार्रवाई और एथलीटों से जागरूक रहने का अनुरोध करते हैं। बता दें कि एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया को डायरेक्ट एंट्री दी गई थी। उन्हें विदेश में प्रशिक्षण के लिए भी भेजा गया। इसके बावजूद एशियन गेम्स से बजरंग बैरंग लौटना पड़ा।
बजरंग पूनिया ने नाडा को टैग करते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोप टेस्ट किट दिखाते हुए बजरंग दावा कर रहे हैं कि एक्सपायर टेस्टिंग किट के माध्यम से पहलवानों का डोप टेस्ट किया जा रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ये बहुत महत्वपूर्ण वीडियो है, इसे हम सभी को देखना और विचार करना चाहिए। यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया तो सिस्टम पर कैसे भरोसा किया जाए।
इशारों-इशारों में बृजभूषण पर निशाना
पूनिया ने कहा कि कोई ये कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि इस प्रक्रिया में हेराफेरी नहीं हुई। ये किसी के साथ भी हो सकता है। खास तौर पर जूनियर एथलीटों के साथ। कृपया डोपिंग संबंधित अपने अधिकारों और प्रक्रिया के संबंध में सतर्क रहें। वह इस मामले में अधिकारियों से कार्रवाई और एथलीटों से जागरूक रहने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में कहा कि ये उनकी पहलवानों फंसाने की साजिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : IPL की ब्रांड वैल्यू 10 अरब डॉलर के पार पहुंची, टॉप पर मुंबई इंडियंस
बजरंग का डोप टेस्ट करने पहुंची थी टीम
दरअसल, ये वीडियो उस समय का है, जब नाडा की टीम बजरंग पूनिया के घर डोप सैंपल लेने थी। जब बजरंग पुनिया ये वीडियो बना रहे थे, तब डॉक्टर्स सवाल भी उठाए। इसी बीच बजरंग कह रहे हैं कि वीडियो में डॉक्टर्स को नहीं दिखाया जाएगा। उन्होंने अपने वादे के मुताबिक डॉक्टरों को वीडियो में नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें : मुझे भारतीय होने पर गर्व... मोहम्मद शमी ने 'सजदा' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Updated on:
14 Dec 2023 11:50 am
Published on:
14 Dec 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
