जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच चल रहे तीसरे T20 में जिंबाब्वे के बल्लेबाज रियान बर्ल एक ओवर में 34 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाज नसीम अहमद के खिलाफ के एक ओवर में पांच सिक्स और एक चौका लगाया। इस मैच में युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
BAN vs ZIM 3rd T20: बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच चल रहे तीसरे T20 मैच में दर्शकों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है। इस टी20 मुकाबले में जिम्बाब्बे के बल्लेबाज रियान बर्ल बांग्लादेश के गेंदबाज नसीम अहमद के एक ओवर में 34 रन बना दिए हैं। बर्ल ने इसके लिए पांच सिक्स और एक चौका लगाया। आपको बता दे बांग्लादेश के गेंदबाज नसीम अहमद के 15वें ओवर में जिंबाब्वे के बल्लेबाज रियान बर्ल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बना दिए हैं। इसके साथ ही वह संयुक्त रुप से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बन गया है।
टूटते-टूटते बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि T20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है। युवराज ने साल 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 1 ओवर में छह सिक्स लगा 36 रन बनाए थे। बता दें कि तब से यह रिकॉर्ड अभी तक सही सलामत बना हुआ है।
हालांकि वनडे में हर्शल गिब्स छह बॉल पर छह सिक्स लगा चुके हैं। लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ जिंबाब्वे के बल्लेबाज रियान बर्ल इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, धोनी बटलर समेत इन खिलाड़ियों की चैट हुई लीक
वहीं बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच चल रहे तीसरे T20 मैच का हाल बताएं तो जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिंबाब्वे की सबसे तरफ से सबसे ज्यादा रन रियान बर्ल ने ही नहीं बनाए हैं। उन्होंने 28 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 सिक्स लगाए। बता दें कि तीन मैचों की T20 सीरीज 1-1 से बराबर है जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ रिलीज, इस दिन खेलेंगे भारत और पाकिस्तान