राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें युजवेंद्र चहल की पर्सनल चैट हिस्ट्री के कुछ मैसेज दिखाई दे रहे हैं। इसमें चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने लिखा है 'आप आ गए वापस वीडियो में' संजू सैमसन के नाम के आगे टाइपिंग लिखा हुआ नजर आ रहा है।
एमएस धोनी ने चहल को लिखा है 'बहुत बढ़िया चहल' इसके अलावा जोस बटलर ने लिखा है 'ऑरेंज कैप वापस कर दो' इसके अलावा इंडियन क्रिकेट टीम ने चहल को एक पोस्ट में टैग किया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज है कि 'अकाउंट डिलीट कर दें'
एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ रिलीज, इस दिन खेलेंगे भारत और पाकिस्तान
बता दें कि यह अकाउंट हैक युजवेंद्र चहल की एक हरकत के बदले में किया गया है। कुछ दिनों पहले यजुवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के एडमिन का अकाउंट हैक कर साथी खिलाड़ियों से खूब मजे लिए थे और मैसेज किए थे। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने युजी का अकाउंट हैक कर हिसाब बराबर कर लिया है। इस पर यूज़वेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को जवाब देते हुए लिखा है 'कभी घी के चाटे खाए हैं एडमिन'hacked @yuzi_chahal’s Instagram. Hisaab barabar 🤭😂 pic.twitter.com/dBc5Qhc6bb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 2, 2022
चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक
Kabhi ghee ke chaante khaaye hai admin? 👋 🤣
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 2, 2022