
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी छोड़ दी है।
West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए नजमुल हुसैन शांतो को टीम का कप्तान बरकरार रखा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीबी से कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालाकि अब वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए हैं।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ में 22 से 27 नवंबर 2024 तक, जबकि दूसरा मुकाबला जमैका में 30 नवंबर से 05 नवंबर 2024 तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अक्टूबर में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था और चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रन से करारी शिकस्त दी थी।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम WTC 2023-25 तालिका में निचले पायदान पर हैं। WTC 2023-25 तालिका में बांग्लादेश 10 मैच में 3 जीत और 7 हार के साथ 8वें नंबर पर काबिज है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 9 मैच में एक जीत और छह हार के साथ 9वें स्थान पर है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मुश्फिकुर रहीम को टीम में नहीं चुना है। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान ने पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से छुट्टी मांगी थी।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल्लाह हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, माहिदुल इस्लाम अंकोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शौरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।
Updated on:
11 Nov 2024 04:35 pm
Published on:
11 Nov 2024 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
