
Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup, 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मुक़ाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान के लाहोर के गद्दाफ़ी स्टेडिया में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। यह बांग्लादेश की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस जीत के साथ उसके 2 अंक हो गए हैं और ग्रुप-बी की अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के एक मैच में शून्य अंक हैं। ग्रुप राउंड में बांग्लादेश के दोनों मैच हो चुके हैं। वहीं, अफगानिस्तान को एक मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। इसी मैच से तय होगा कि ग्रुप-बी से सुपर-4 में कौन सी टीमें जाती हैं। श्रीलंका के एक मैच में दो अंक हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम इस फैसले को सही साबित किया और 50 ओवर में पांच विकेट पर 334 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 119 गेंद पर तीन सिक्स 7 चौके की मदद से नाबाद 112 और नजमुल हसन शान्तो ने 105 गेंद पर 9 चौके और 2 सिक्स की मदद से 104 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नईब ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने देर तक टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई। रहमत शाह ने 33 रन बनाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।
Published on:
03 Sept 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
