
Bangladesh Premier League
Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। इस टी-20 सीरीज में फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में खेला गए एक ऐसा मैच जिसमें पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा रहा। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 7वें मैच में Sylhet Sunrisers ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है।सिलहट सनराइजर्स को मिली इस जीत में उसके तीन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा जिसकी बदौलत उन्होंने विपक्षी टीम को महज 100 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।
तस्कीन अहमद, नजमुल हसन और सोहाग गाजी सिलहट सनराइजर्स की टीम के हीरो रहे जिन्होंने 57 रन देकर ही विपक्षी टीम मिनिस्टर ग्रुप ढाका के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तस्कीन अहमद ने 3 नजमुल हसन ने 4 और सोहाग गाजी के खाते में 2 विकेट आए। मिनिस्टर ग्रुप ढाका की तरफ से सबसे ज्यादा निराश आंद्रे रसेल ने किया।
आंद्रे रसेल जिनसे सभी को बेहद उम्मीद थी वो खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं अगर मैच की बात करें तो सिलहट सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मिनिस्टर ग्रुप ढाका की टीम 18.4 ओवर में 100 रन पर सिमटी। उसके लिए महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों ने मारी बाजी
इस छोटे से लक्ष्य को विपक्षी टीम ने 17 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कॉलिन इनग्राम 19 गेंद में 21 और रवि बोपारा 2 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं लेंडल सिमंस ने 16 और विकेटकीपर अनामुल हक ने 45 रनों की पारी खेली। मशरफे मुर्तजा ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI
Published on:
25 Jan 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
