
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: ICC)
Bangladesh squad for T20 World Cup 2026: एशियाई टीम बांग्लादेश पिछले तीन एडिशन में से हर बार ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ी है और 2026 में एक कदम और आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। लिटन दास फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। उनकी अगुवाई में टाइगर्स ने एक मजबूत टीम चुनी है। ज्ञात हो कि बांग्लादेश अब तक के सभी T20 वर्ल्ड कप में खेला है, लेकिन कभी भी सेमीफाइनल या उससे आगे क्वालीफाई नहीं कर पाया है।
दास की कप्तानी में बांग्लादेश 2026 में इतिहास बदलना चाहेगी। उनके पास मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद की अनुभवी जोड़ी है, जिनके नेतृत्व में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन स्पिनरों की मददगार पिचों पर बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश टूर्नामेंट में किसी के लिए भी बड़ा खतरा खड़ी कर सकती है।
वहीं, बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान पर निर्भर करेगी। उनके अलावा तंजीद हसन और परवेज हुसैन एमोन जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। हालांकि बांग्लादेश को शुरू से ही चुनौती मिलेगी, क्योंकि वे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली वाले एक मुश्किल ग्रुप में हैं, जिनमें से सिर्फ दो टीमें सुपर 8 में आगे बढ़ेंगी।
लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद सैफ हसन, एमडी तौहीद हृदोय, एमडी शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, एमडी रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, एमडी मुस्तफिजुर रहमान, एमडी तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी सैफुद्दीन और एमडी शोरिफुल इस्लाम।
Published on:
04 Jan 2026 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
