8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रीलंका को धूल चटाने के बाद अब पाकिस्तान की बारी! बांग्लादेश ने टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

BAN vs PAK T20 Series 2025: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए लिटन दास की अगुवाई वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Bangladesh T20 Squad (Photo Credit- IANS)

Bangladesh T20 Squad (Photo Credit- IANS)

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी है। 3 टी20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीती। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को अपने घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 20, 22 और 24 जुलाई को ये मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरा समाप्त कर गुरुवार को स्वदेश लौटी। लिटन दास बांग्लादेश के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने विदेशों में दो बार टी20 सीरीज में टीम को जीत दिलाई है। श्रीलंका में टीम को 2-1 से जीत दिलाने से पहले लिटन बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3-0 से जीत दिला चुके हैं। श्रीलंका टी20 सीरीज में लिटन दास ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता था।

टी20 में बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। तनजीद हसन, लिटन दास, तौहीद हृदय और शमीम हुसैन ने पिछली सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की। गेंदबाजी आक्रमण भी लय में है। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी प्रभावित किया और पूरी सीरीज में उनकी इकॉनमी छह रन प्रति ओवर रही। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी20 सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक खेले गए मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 22 मैचों में 19 में जीत हासिल की है।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन।