19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैरिबियाई दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 11 साल बाद इस खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में वापसी

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बांग्लादेश की 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो गया है, इसके साथ ही श्रीलंका ए दौरे के लिए भी टीम चुनी गयी है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 19, 2018

BANGLADESH CRICKET TEAM

कैरिबियाई दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 11 साल बाद इस खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में वापसी

नई दिल्ली। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका 'ए' दौरे के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। 26 जून से शुरू होने वाले इस सीरीज में 3 चार दिवसिए और तीन लिस्ट ए मुकाबले खेल जाएंगे। इसके साथ ही बांग्लादेश के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भी 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है। यह टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई है। बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच 3 एकदिवसिए और 3 T20 मुकाबले भी खेले जाएंगे। सभी खिलाड़ी 20 जून को मीरपुर में मिलेंगे, इसके बाद 23 जून को टीम वेस्ट इंडीज के लिए रवाना होगी। पहला टेस्ट मैच 4 जुलाई और दूसरा टेस्ट 12 जुलाई को खेला जाएगा।


यह खिलाड़ी कर रहा है टीम में वापसी
टीम में लम्बे समय बाद तुषार इमरान वापसी कर रहे हैं। तुषार ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2007 में खेला था, उन्होंने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश 'ए' टीम में जगह बना ली है। तुषार बांग्लादेश घरेलु क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने देश के लिए केवल 5 टेस्ट मैच और 41 ODI मैच खेले हैं। उन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण किया था और 6 सालों तक टीम का हिस्सा थे। इतने सालों के बाद 34 साल के तुषार ने एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली है।


वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम

शाकिब अल हसन(कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायस, मुश्फिकुर रहीम, महमूद उल्लाह, लिट्टों कुमेर दास, मोमिनुल हक, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, कमरुल इस्लाम रबी, रुबेल होसैन, नुरुल हसन सोहन, अबू जाएद चौधरी राही, नजमुल होसैन शैंतो और शफीउल इस्लाम
पांच स्टैंडबाई प्लेयर: यासीन अराफात, अबू हैदर रोनी, नईम हसन, मुसद्देक सैकत, मुस्ताफिज़ुर रहमान

श्रीलंका के लिए बांग्लादेश 'ए' टीम

शादमान इस्लाम, सौम्य सरकार, मिजानुर रहमान, अफीफ होसैन, सब्बीर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, नईम हसन, रिशद अहमद, सैफ हसन, जाकिर होसैन, तुषार इमरान, नजमुल इस्लाम, अबू हीदर रोनी, मोसद्देक होसैन