
जीरो रन के स्कोर पर यहां स्टेन का शिकार हुए पुजारा, इसके चलते सेमीफाइनल मैच में टीम को झेलनी पड़ी करारी शिकस्त
नई दिल्ली। रॉयल लंदन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में यॉर्कशायर की टीम को हैम्पशायर के खिलाफ 107 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरी तरफ केंट की टीम ने वोरसेस्टरशायर को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 30 जून को हैम्पशायर और केंट का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैम्पशायर ने 349 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी यॉर्कशायर 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में यॉर्कशायर की ओर से भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थे, वहीं दूसरी ओर हैम्पशायर से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेल रहे थे। इन दोनों के अलावा और भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इन दोनों टीमों का हिस्सा थे।
हैम्पशायर के कप्तान ने जड़ा शतक
यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर की टीम से उनके कप्तान व इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विन्स ने शानदार 171 रनों की पारी खेली। इस पारी में जेम्स ने 20 चौके और 3 छक्के लगाए। सैम नार्थईस्ट(58) ने अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया, इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की और टीम ने 9 विकेट के नुक्सान पर 348 रन बनाए। यॉर्कशायर के लिए कप्तान स्टीव पैटर्सन, टिम ब्रेसनेन और बेन कोएड ने 2-2 विकेट झटके। हैम्पशायर की टीम में जेम्स विन्स के अलावा डेल स्टेन, लियाम डॉसन और रीस टॉपली जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
0 रन पर आउट हुए पुजारा
रनों का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर की टीम को एडम लिथ के रूप में जल्द झटका लगा, वह 11 रन बनाकर 14 रन के स्कोर पर क्रिस वुड का शिकार हुए। अपने तीन नंबर के स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने चार गेंदों का सामना किया और बिना कोई रन बनाए डेल स्टेन की गेंद का शिकार हुए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुजारा यॉर्कशायर के लिए बहुत ही जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 3 पचासे और 1 शतक जड़ा था। लियाम डॉसन के 4 विकेट और क्रिस वुड के 3 विकेट के दम पर यॉर्कशायर की टीम 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। पुजारा के अलावा डेल स्टेन के हाथों कोई भी विकेट नहीं लगा। इस टीम में गैरी बैलंस और टिम ब्रेसनेन जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
शानदार फॉर्म में थे पुजारा
जबसे रॉयल लंदन कप शुरू हुआ, पुजारा का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 27 मई को यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए नाबाद 75 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम ने लीस्टरशायर के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन कप के अपने तीसरे मैच में यॉर्कशायर की टीम से खेलते हुए वोरसेस्टरशायर के खिलाफ मात्र 94 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए थे। उन्होंने जबसे ONE DAY प्रारूप में कदम रखा, तबसे उनका बल्ला जमकर बोला था। पुजारा ने 4 मैचों में कुल 110.3 की औसत से 331 रन बनाए थे। बाद में पुजारा की फॉर्म डगमगाई और वह 8 मैचों में 370 रन बना पाए। पुजारा की अच्छी फॉर्म भारत के लिए खुशखबरी है लेकिन पुजारा का इस मैच में 0 पर आउट होना चिंता का सबब भी है।
Published on:
19 Jun 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
