
Nasir Hossain Returns: बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन को दो साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मंजूरी मिलने पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। 33 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के लिए सितंबर 2023 में छह महीने के निलंबन के साथ दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि अब हुसैन ने प्रतिबंध के सभी मानदंडों को पूरा कर लिया है और अपने क्रिकेट करियर को फिर से शुरू करने के पात्र हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि प्रतिबंध की शर्तों के अनुसार, नासिर हुसैन ने अब अनिवार्य भ्रष्टाचार निरोधक सत्र को पूरा करने समेत सभी मानदंडों को पूरा कर लिया है।
नासिर का 7 अप्रैल 2025 से आधिकारिक क्रिकेट में फिर से वापसी का रास्ता साफ हो गया। नासिर ने ढाका प्रीमियर लीग के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ रूपगंज टाइगर्स के लिए खेला।
बता दें कि नासिर हुसैन ने 2011 से 2018 के बीच बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 115 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। नासिर ने 19 टेस्ट की 32 पारियों में 34 के औसत से 1044 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 55 के औसत से 8 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, 65 वनडे की 52 पारियों में 29.11 के औसत से 1281 रन और गेंदबाजी में 41.16 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। जबकि उन्होंने 31 टी20i की 24 पारियों में 18.50 के औसत से 370 रन और गेंदबाजी में 37.42 के औसत से 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
Published on:
07 Apr 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
