27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Birthday : बापू नाडकर्णी के नाम 54 साल से कायम है लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड

Bapu Nadkarni बाएं हाथ के स्पिन हरफनमौला क्रिकेटर थे। 86 साल की उम्र में उनका निधन इसी साल जनवरी में हुआ।

2 min read
Google source verification
Bapu Nadkarni

Bapu Nadkarni

नई दिल्‍ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज हरफनमौला बापू नाडकर्णी (Bapu Nadkarni) की आज चार अप्रैल को 87वीं जयंती है। उनका निधन इसी साल जनवरी में हुआ। वह बाएं हाथ के स्पिनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे। उनके नाम एक करिश्माई रिकॉर्ड है। बापू ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 54 साल से आज तक उनके नाम पर कायम है और फटाफट क्रिकेट के दौर में यह टूटना मुश्किल लगता है।

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत बोलीं, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से पांच साल पीछे घरेलू ढांचा

ऐसा है करियर रिकॉर्ड

नाडकर्णी ने भारत की ओर से 41 टेस्‍ट मैच की 65 पारियों में कुल 88 विकेट लिए हैं। वहीं 67 पारयों में बल्लेबाजी कर 25.71 की औसत से 1414 रन बनाए हैं। बापू के नाम एक शतक और सात अर्धशतक भी है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने एक पारी में एक बार 10 से अधिक विकेट और चार बार पांच से अधिक विकेट लिए हैं। वहीं 191 प्रथम श्रेणी मैचों में 500 विकेट लिए और 8,880 रन बनाए हैं। नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था और 1968 में इसी टीम के खिलाफ ऑकलैंड में अपना अंतिम टेस्ट खेला था।

किफायती गेंदबाजी के लिए किया जाता है याद

बापू नाडकर्णी ऐसे गेंदबाज थे, जिन्हें रन देने के मामले में काफी कंजूस माना जाता था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1966 में मद्रास टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंके थे। अगर डॉट बॉल की बात करें तो लगातार 131 डॉट गेंदे फेंकी थी। इस टेस्ट पारी में उनकी गेंदबाजी का था विश्लेषण 32 ओवर 27 मेडन और पांच रन, हालांकि इस पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

पूर्व मुख्य चयनकर्ता का खुलासा, कोच और कप्तान धोनी नहीं चाहते थे कि विराट का टीम में चयन हो

छह गेंद का ओवर होने के बाद कोई नहीं कर सका ऐसा

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पहले आठ गेंद का ओवर होता था। बाद में आईसीसी ने इसे छह ओवर का कर दिया। जब से क्रिकेट में एक ओवर में छह गेंदे फेंकी जाने लगीं, उसके बाद से कोई क्रिकेटर ऐसा नहीं कर सका। उनसे पहले 1956-57 में दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर ह्यू टेफील्ड ने आठ गेंद के ओवर के क्रिकेट में लगातार 137 डॉट गेंद फेंकी थी, हालांकि ओवर के लिहाज से देखें तो आठ गेंद का ओवर होने के कारण उन्होंने लगातार 17 ओवर मेडन ओवर फेंके थे।