
Champions Trophy 2025: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ट्राई नेशन वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम के नजरिए की कड़ी आलोचना की और बाबर आजम से पारी की शुरुआत कराए जाने पर सवाल उठाए। उनकी यह टिप्पणी शुक्रवार को ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की 5 विकेट से शिकस्त के बाद आई है।
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यदि आप ट्राई नेशन सीरीज जीतते तो आपका आत्मविश्वास ऊंचा होता, हर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता। इस दौरान उन्होंने बाबर आजम से ओपनिंग कराने के लिए हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे पागल लोग हैं। बाबर तीन नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 से 70 रन बना रहा था, लेकिन अब उसे नंबर तीन पर बल्लेबाजी से रोक दिया गया। नतीजन, ट्राई नेशन वनडे सीरीज में उसने तीन मैच में सिर्फ 62 रन बनाए। यह पाकिस्तान की दृष्टिकोण और नजरिया है।
बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा पाकिस्तान बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले के बजाय अपने पहले मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उन्होंने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की हार पर कहा, हम भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर बात करते रहते हैं, लेकिन हमें पहले न्यूजीलैंड के बारे में सोचना था। उन्होंने सवाल किया, क्या यह टीम उनके खिलाफ खेलेगी? क्या पिच ऐसी होगी? क्या सलमान आगा 10 ओवर गेंदबाजी करेंगे? क्या आप खुशदिल शाह को खिलाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान मोहम्मद रिजवान को टीम पर पूरा भरोसा नहीं था, खास तौर पर फहीम अशरफ को लेकर। बासित ने कहा, रिजवान ने साफ तौर पर दिखाया कि वह फहीम अशरफ के टीम में आने से खुश नहीं हैं। उन्होंने दो ओवर के बाद ही उन्हें गेंद नहीं दी, बल्कि मैच हारने के बाद ही उनका दोबारा इस्तेमाल किया।
बासित अली ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कहा, वे कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने भी पारी की शुरुआत की थी लेकिन आपने बाबर को नंबर 3 से हटा दिया, जहां वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था। अब आपने उसकी लय बिगाड़ दी है। उन्होंने कहा कि ट्राई नेशन वनडे सीरीज जीतने से मनोबल बढ़ सकता था। अब आपका आत्मविश्वास क्या होगा? क्रिकेट पूरी तरह आत्मविश्वास का खेल है । अगर यह डगमगा गया तो आप पीछे रह जाएंगे।
Published on:
15 Feb 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
