वाह क्या सिक्स है… आसिफ ने राकेट की रफ्तार से मारा छक्का, देखें वीडियो
पाकिस्तान के हिटर आसिफ अली ने बिग बैश लीग में एक रॉकेट सिक्स लगाया है। आसिफ ने खड़े-खड़े गेंद को गेंदबाज के ऊपर से सीधा स्टैंड में भेज दिया। इस छक्के में आसिफ की शानदार टाइमिंग के साथ पावर भी दिखी। गेंदबाज ने पीछे मुड़कर देखा तो वह भी हैरान रह गया। गेंदबाज ने गेंद जितनी रफ्तार से आसिफ को फेंकी थी। आसिफ ने उससे डबल रफ्तार से गेंद को स्टैंड में पहुंचाया। आसिफ अली मैच में फ्लॉप रहे, लेकिन एक छक्के से दिल जीत लिया।