‘चीते’ की रफ्तार से भागे कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट और पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग रोमांच चरम पर है। लीग के 48वें मुकाले में कैमरॉन बेनक्रॉफ्ट ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा है। मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने थी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के एलेक्स कैरी ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार शॉट खेला। गेंद को देखते ही कैमरॉन ने चीते की रफ्तार से दौड़ लगा दी। कैमरॉन ने हवा में डाइव लगाते हुए इस असंभव कैच पकड़ लिया। एलेक्स कैरी महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कैमरॉन के कैच लेने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।