29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI Awards: कप्तान कोहली, स्मृति मंधाना सहित इन दिग्गजों को मिलेगा खास सम्मान

पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये अवार्ड अपने नाम किया।

2 min read
Google source verification
kohli

पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये अवार्ड अपने नाम किया।

नई दिल्ली। बीसीसीआई हर साल की तरह इस साल भी भारतीय खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कुछ पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इन पुरस्कारों में सबसे बड़ा अवार्ड पॉली उमरीगर अवार्ड है जो वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये अवार्ड अपने नाम किया।

विराट और स्मृति को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड
विराट कोहली को ये अवार्ड इस सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। इस साल विराट ने टेस्ट 6 मैचों में 89.6 के औसत से 896 रन बनाए हैं। वहीं 4 वनडे मैचों में 75.50 के औसत से 302 रन बनाए हैं और 7 टी20 मैचों में 30.60 के औसत से 153 रन बनाए हैं। विराट को इसके अलावा 15 लाख रूपए भी दिए गए हैं। वहीं महिलाओं में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के अवार्ड से नवाज़ा गया है। उन्होंने 9 वनडे मैचों में 66.38 के औसत से 531 रन बनाए हैं और 9 टी20 मैचों में 49 के औसत से 343 रन बनाए हैं।

इनके अलावा इन खिलड़ियों को मिला ये अवार्ड-





















































































अवार्डखिलाड़ी का नाम
कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डअंशुमान गायकवाड़
बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डसुधा शाह
बीसीसीआई स्पेशल अवार्डबूढी कुंडेरन
पॉली उमरीगर अवार्डविराट कोहली
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ीस्मृति मंधाना
लाला अमरनाथ सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर अवार्ड (रणजी क्रिकेट)जलज सक्सेना
लाला अमरनाथ सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर अवार्ड ( लिमिटेड ओवर)दिवेश पठानी
माधवराव सिंधिया अवार्ड ( रणजी में सबसे ज्यादा रन)मयंक अग्रवाल
माधवराव सिंधिया अवार्ड ( रणजी में सबसे विकेट)जलज सक्सेना
एम ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर 23 में सबसे ज्यादा रन)आर्यमन बिरला
एम ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर 23 में सबसे विकेट)तेजस बरोका
एम ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन)वाई भी राठौर
एम ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर 19 में सबसे विकेट)आयुष जम्वाल
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (अंडर 16 में सबसे ज्यादा रन)नीतीश कुमार
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (अंडर 16 में सबसे ज्यादा विकेट)रेशु राज
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी (सीनियर)दीप्ति शर्मा
जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी (जूनियर)जेमिमा रोड्रिगेज
सर्वश्रेष्ठ अंपायर डोमेस्टिकयशवंत बर्डे
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम)दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ

ये बोले बीसीसीआई के अध्यक्ष
इस अवसर पर बीसीसीआई अध्यक्ष विनोद राय ने कहा " में इस साल बीसीसीआई वार्षिक अवार्ड जीतने वाले सरे खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले दो साल बहुत अच्छे रहे हैं। भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे दोनों टीमों पर गर्व है।

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट
बता दें भारतीय पुरुष टीम इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा इस टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं ऐसे में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। वहीं भारतीय महिला टीम इन दिनों मलेशिया में एशिया कप टी20 टूर्नामेंट खेल रही है।