
रोजाना लगभग 5 करोड़ रूपए कमाता है ये दिग्गज बॉक्सिर, देखें टॉप 5 की लिस्ट
नई दिल्ली। फोर्ब्स मैगजीन ने बुधवार को दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अमरिकन दिग्गज बॉक्सिर फ्लॉयड मेवेदर पहले स्थान पर बने हुए है। उनकी कमाई 1913.3 करोड़ रुपये है। इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शीर्ष के 100 एथलीटों की सूची में शामिल एक मात्र भारतीय खिलाड़ी है। इस लिस्ट में विराट कोहली 83वें स्थान पर है। इस लिस्ट में टॉप -100 में कोई भी महिला एथलीट शामिल नहीं है।
एक दिन में 5.24 करोड़ रूपए कमाते है मेवेदर
फ्लॉयड मेवेदर की सालाना कमाई 1913.3 करोड़ रूपए है। मतलब मेवेदर एक दिन में लगभग 5.24 करोड़ रूपए कमाते है। अमेरिका के पूर्व प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर साल 1996 से 2015 तक पेशेवर बॉक्सिंग में सक्रिय रहे और इस दौरान उनका सिक्का पूरी दुनिया में चला। उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बॉक्सर माना जाता है क्योंकि उन्हें अपने करियर में एक भी मैच नहीं हारा है। मेवेदर पांच- डिवीजन वर्ल्ड चैंपियन तो हैं ही साथ ही उन्होंने चार अलग वेट कैटेरिगी में 15 वर्ल्ड टाइटल और लिनियल चैंपियनशिप अपने नाम की। यही कारण रहा कि उनपर पैसे की बरसात हुई और वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। साल 2012 और 2013 में फोर्ब्स और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की सबसे अमीर 50 खिलाड़ियों की सूची में वह शीर्ष पर रहे थे। इसके अलावा साल 2014 और 2015 में भी वह फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पर रहे।
टॉप -5 में शामिल है ये दिग्गज-
इस साल भी पहले नंबर पर काबिज अमरिकन बॉक्सर मेवेदर हैं। जबकि दूसरे नंबर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं। मेसी की सालाना कमाई 744.2 करोड़ रुपये है। फुटबॉल के मैदान पर मेसी को कड़ी टक्कर देने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 724.2 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं मेवेदर से फाइट हारने वाले मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स चैंपियन मेकग्रेगर चौथे नंबर पर हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर हैं।
Updated on:
06 Jun 2018 04:55 pm
Published on:
06 Jun 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
