
Ind vs WI: वनडे सीरीज की बाकी 3 मुकाबलों के टीम इंडिया का ऐलान, भुवी और बुमराह की वापसी
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीसरे, चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। नवघोषित भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को वापस बुलाया गया है। बता दें इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में इन दोनों को आराम दिया गया था।
सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी इस सीरीज में इस समय भारतीय टीम 1-0 की बढ़त के साथ आगे बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे मुकाबला भारत ने जीता था। इसके बाद विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। दोनों ही मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने भारत को कड़ी चुनौती पेश की थी। ऐसे में बीसीसीआई ने भुवी और बुमराह को वापस बुला लिया है।
शमी को किया गया बाहर-
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इन तीन वनडे मैचों के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी नई गेंद के साथ प्रभावी प्रदर्शन दे पाने में सफल नहीं हो सके थे। साथ ही दूसरे मैच में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हुए बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में रखा गया है। इसका मतलब यह है कि ऋषभ पंत को लगी चोट मामूली है।
ये रही भारत की पूरी टीम-
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे।
Published on:
25 Oct 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
