
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ईशान किशन को फिर नजरअंदाज किया गया है तो चोट के चलते मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह नहीं मिली है। वहीं, अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की टेस्ट टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चुनी गई 16 सदस्यीय स्क्वॉड में तीन विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और केएस भरत के साथ ध्रुव जुरेल को भी चुना गया है। बता दें कि ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चयनित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट - 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट - 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट - 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट - 7-11 मार्च, धर्मशाला
Published on:
13 Jan 2024 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
