
Ashish Shelar & Devajit Saikia
भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI = Board Of Cricket Control India) ने सोमवार को देश के दो राज्यों के क्रिकेट असोशिएशन के लिए दो नई नियुक्तियाँ की हैं। ये राज्य हैं जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) और बिहार (Bihar)। बीसीसीआई ने इन दो राज्यों के क्रिकेट असोशिएशन के लिए पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की है। जम्मू और कश्मीर और बिहार के क्रिकेट असोशिएशन में पर्यवेक्षकों की ये नियुक्तियाँ इन दोनों राज्यों में क्रिकेट की स्थिति को सुधारने के लिए की गई हैं।
किन्हें मिला मौका?
बीसीसीआई ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट असोशिएशन के पर्यवेक्षक के पद पर आशीष शेलार (Ashish Shelar) को नियुक्त किया है। आशीष शेलार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और महाराष्ट्र विधानसभा से 2014 और 2019 में वांद्रे वेस्ट से विधायक रह चुके है। इसके अलावा शेलार मुंबई क्रिकेट असोशिएशन के अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी की मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भी है। इसके साथ ही शेलार वर्तमान में बीसीसीआई के ट्रैज़रर भी है। वहीं बिहार क्रिकेट असोशिएशन के पर्यवेक्षक पद पर देवाजीत सैकिया (Devajit Saikia) को नियुक्त किया है। देवाजीत वर्तमान में बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी है। वह एक एडवोकेट भी है और इससे पहले वह असम क्रिकेट असोसिएशन के सेक्रेटरी और प्रथम श्रेणी स्तर पर क्रिकेटर भी रह चुके है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हो सकते है इस टूर्नामेंट से बाहर, जानिए वजह
बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दी जानकारी
बीसीसीआई द्वारा की गई इन दो नई नियुक्तियों के बारे में बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने एक मीडिया एडवाइज़री जारी करके जानकारी दी। इसे पोस्ट के रूप में बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर भी शेयर किया गया।
Published on:
01 Nov 2022 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
