6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट में होगा बड़ा बदलाव, सूर्या और ईशान की चमकेगी किस्मत, इनकी होगी छुट्टी

BCCI Central Contracts : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करने वाला है। इस बार बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रेक्ट में बड़ा बदलाव करेगा। बीसीसीआई कई खिलाड़ियों से अनुबंध खत्म करने की योजना बना रहा है। इस सूची से अजिंक्या रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। जबकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
bcci-central-contracts-promotion-for-hardik-pandya-suryakumar-yadav-fixed-in-bcci.jpg

बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट में होगा बड़ा बदलाव, सूर्या और ईशान चमकेगी किस्मत, इनकी होगी छुट्टी।

BCCI Central Contracts : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही आगामी सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करने वाला है। माना जा रहा है कि इस बार बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रेक्ट में बड़ा बदलाव करेगा। बीसीसीआई कई खिलाड़ियों से अनुबंध खत्म करने की योजना बना रहा है। इस सूची से अजिंक्या रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, कुछ क्रिकेटरों की लॉटरी लग सकती है। बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का प्रमोशन के तौर पर इनाम देगी। इन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल शामिल है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को सेंट्रल कांट्रेक्ट की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन दिए जाने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट का नियमित कप्तान भी चुने जाने की संभावना है। वहीं, टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल ग्रेड-सी में हैं। उनके एक साल की परफॉर्मेंस को देखते हुए कम से कम ग्रेड-बी में जगह दी जा सकती है। जबकि शुभमन गिल अब नियमित रूप से दो प्रारूप में खेल रहे हैं। उन्हें भी ग्रेड-सी से ग्रेड-बी में प्रमोट करने की उम्मीद है।

ईशान के नाम हो सकता है सेंट्रल क्रॉट्रैक्ट

युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले कुछ समय में टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में कई मैच खेले हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट में उन्हें शामिल किया जाना तय है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने जिस तरह सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है, उससे उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई उन्हें ग्रेड-बी का तोहफा दे सकता है।

यह भी पढ़े - इस तूफानी बल्लेबाज ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी

2021-2022 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट

ग्रेड-ए+ - रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। (7 करोड़ रुपये)

ग्रेड-ए - शिखर धवन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, अजिंक्या रहाणे, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन। (5 करोड़ रुपये)

ग्रेड-बी - भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और ऋद्धिमान साहा। (3 करोड़ रुपये)

ग्रेड-सी - कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पटेल, दीपक चाहर, हनुमा विहारी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल। (1 करोड़ रुपये)

यह भी पढ़े - आईपीएल नीलामी में इन तीन ऑलराउंडर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली