
BCCI earnings from IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यूं ही नहीं कहा जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2023 से बीसीसीआई पर जमकर पैसों की बारिश हुई और उसने रिकॉर्ड 5120 करोड़ रुपए ज्यादा का मुनाफा कमाया। यह आईपीएल के किसी एक सीजन से हुआ बीसीसीआई का सबसे अधिक मुनाफा है। यह खुलासा बीसीसीआई की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट से हुआ है। इसके तहत बीसीसीआई का मुनाफा सिर्फ एक साल में 116 फीसदी तक बढ़ गया।
दरअसल, 2022 में बीसीसीआई ने आईपीएल से 2,367 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए थे। रिपोर्ट के तहत, आईपीएल 2023 से बीसीसीआई की कुल आमदनी साल दर साल 78 फीसदी बढ़कर 11,769 करोड़ रुपए हुई। हालांकि बीसीसीआई के खर्चे में भी जमकर बढ़ोतरी हुई, जो 6,648 करोड़ रुपए है।
बीसीसीआई ने साल 2023 में अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स बेचे थे। यह डील 2023 से 2027 तक के लिए की गई और बोर्ड को इससे कुल 48,390 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कमाई हुई। बीसीसीआई की नए मीडिया राइट्स से आईपीएल 2023 की कमाई 131 फीसदी बढ़ी और उसे 8,744 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। वहीं, आईपीएल 2022 में उसे मीडिया राइट्स से 3,780 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
23,758 करोड़ रुपए - वायकॉम-18 के जियो सिनेमा ने डिजिटल राइट्स लिए
23,575 करोड़ रुपए - डिज्नी हॉट स्टार ने आईपीएल के टीवी राइट्स खरीदे
2500 करोड़ रुपए - टाटा संस पांच साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर बना
1485 करोड़ रुपए - बीसीसीआई ने एसोसिएट स्पॉन्सरों से कमाए
रिपोर्ट के तहत, 2023 वित्तीय वर्ष खत्म होने तक बीसीसीआई के पास विभिन्न बचत और चालू खातों व एफडी में कुल जमा राशि 16493.2 करोड़ रुपए थी। वहीं, 2022 में बीसीसीआई ने जीएटी टैक्स के तहत 2038 करोड़ रुपए सरकार को दिए।
बीसीसीआई ने 2023 में महिला प्रीमियर लीग शुरू की और यह भी मुनाफे का सौदा साबित हुई। बोर्ड ने इस लीग के मीडिया अधिकार, फ्रेंचाइजी फीस और प्रायोजकों से करीब 637 करोड़ रुपए कमाए। इस दौरान बोर्ड ने 259 करोड़ रुपए खर्च भी किए।
Published on:
21 Aug 2024 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
