22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से ना हो IPL 2025 का मजा किरकिरा, इसलिए BCCI ने किया नियमों में यह बड़ा बदलाव

IPL 2025: अप्रत्याशित मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने नया नियम लागू किया है। इसके मुताबिक, अब प्लेऑफ की तरह ही मंगलवार 20 मई से लीग चरण के शेष मैचों के लिए खेल की स्थिति के अनुसार एक अतिरिक्त घंटा आवंटित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
IPL Trophy

IPL Trophy (Photo Credit: IANS)

BCCI Introduces IPL 2025 New Rule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 प्लेऑफ का कार्यक्रम घोषित किया, जिसके अनुसार IPL 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ऊर्जा, ड्रामा, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर 70 से भरपूर लीग-स्टेज मैचों के बाद अब सबकी नजरें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर पर टिक जाएंगी, जहां गुरुवार 29 मई को शीर्ष दो टीमों के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित क्वालीफायर 1 की मेजबानी की जाएगी, जिसके बाद शुक्रवार, 30 मई को एक रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ें- ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने चुनी प्लेइंग-11, सैम कुक नया चेहरा

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक क्वालीफायर 2 और ग्रैंड फाइनल की मेजबानी होने से रोमांच और बढ़ जाएगा। इस प्रतिष्ठित मैदान ने पहले 2022 और 2023 में फाइनल की मेजबानी की थी।

क्वालीफायर 2, क्वालीफायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर के विजेता के बीच खेला जाएगा, जो रविवार 1 जून को होगा। इसके बाद बहुप्रतीक्षित खिताबी मुकाबला, जो आईपीएल के 18वें सीजन के विजेता का ताज पहनाएगा, मंगलवार, 3 जून को खेला जाएगा। हैदराबाद और कोलकाता को शुरू में टूर्नामेंट के एक सप्ताह के निलंबन से पहले अंतिम चार मैचों की मेजबानी करनी थी।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम की स्थिति और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए प्लेऑफ के लिए नए स्थानों का फैसला किया। आईपीएल का मैच नंबर 65 बेंगलुरु से लखनऊ स्थानांतरित हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल मैच नंबर 65 को बेंगलुरु में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बारिश की वजह से BCCI ने लागू किया नया नियम

अप्रत्याशित मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने एक नया नियम भी लागू किया है। इसके मुताबिक, अब प्लेऑफ की तरह ही मंगलवार 20 मई से लीग चरण के शेष मैचों के लिए खेल की स्थिति के अनुसार एक अतिरिक्त घंटा आवंटित किया जाएगा। बीसीसीआई ने मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय को मौजूदा एक घंटे से बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया है। इससे पहले 120 मिनट का अतिरिक्त समय केवल प्ले-ऑफ के लिए आरक्षित था, लीग खेलों के लिए नहीं।

दूसरे शब्दों में इसे इस तरह समझे तो शाम 7ः30 बजे से खेले जाने वाले मुकाबलों का बारिश से प्रभावित होने पर कट ऑफ टाइम पहले 10 बजकर 56 मिनट हुआ करता था। लेकिन मुकाबला पूरा हो सके, इसके लिए अब एक घंटा बढ़ने से यह 11 बजकर 56 मिनट पर पहुंच गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ मुकाबले बारिश से धुल गए थे। इसका मतलब यह है कि अब बारिश से कोई मैच रद्द होता है तो उसका आधिकारिक ऐलान 11 बजकर 56 मिनट पर होगा।

यह भी पढ़ें- MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का जीतना मुश्किल, वानखेड़े में आज तक सिर्फ इतने मैच जीत पाई है DC

अब IPL प्लेऑफ में पहुंची तीन टीमें

IPL प्लेऑफ में अब तक तीन टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ये टीमें हैं- गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स। अब प्लेऑफ के एक और स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर है।