
नई दिल्ली। आईपीएल 2013 (IPL 2013) में स्पॉट फिक्सिंग (Spot fixing) से जुड़े मामले में दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेटर अंकित चव्हाण, एस. श्रीसंत (S Sreesanth) और अजित चंदीला (Ajit Chandila) पर लाइफ टाइम बैन लगाया था।श्रीसंत को पिछले साल ही राहत मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की। अब 8 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय स्पिनर अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) को बीसीसीआई ने बड़ी राहत दी है।
लगाया गया था लाइफ टाइम बैन
स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया जाने के बाद अंकित चव्हाण पर लाइफ टाइम बैन लगाया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने लाइफ टाइम बैन को हटाकर 7 साल का कर दिया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अंकित को दी है। कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई ने अपने फैसले में बदलाव किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चव्हाण की सजा में बदलाव के साथ ही उनपर लगा बैन पिछले साल सितंबर में ही खत्म हो चुका है।
मुंबई के लिए खेलते हैं चव्हाण
अंकित चव्हाण ने मुंंबई के लिए अब तक 18 प्रथमश्रेणी मैच खेले हैं। गौरतलब है कि यह स्पिनर पिछले एक साल से बीसीसीआई से बैन हटाने की मांग कर रहा था। अब जाकर उन्हें राहत मिली है। चव्हाण अब फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। वह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं। लेकिन अब भी स्पॉट फिक्सिंग मामले में अजित चंदीला को राहत मिलना बाकी है।
Updated on:
17 Jun 2021 10:25 am
Published on:
17 Jun 2021 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
