
BCCI को लगा झटका
PayTM ने BCCI का साथ बीच में ही छोड़ दिया है। टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड को बना दिया गया है। टीम इंडिया अब भारत में घरेलू और इंटरनेशनल जो भी सीरीज खेलेगी तो उसकी स्पॉन्सरशिप पर मास्टरकार्ड का ऐड होगा। हालांकि पेटीएम की BCCI के साथ डील खत्म नहीं हुई थी। पेटीएम ने समय से पहले ही ये डील खत्म कर दी। पेटीएम ने BCCI के साथ बड़ी डील साइन की थी। अब लगातार पेटीएम का नाम स्पॉनसर के रूप में देखते होंगे। BCCI ने भी इस चीज में देरी नहीं की और उन्हें तुरंत नया स्पॉन्सर मिल गया। मास्टरकार्ड ने भी BCCI के साथ इस बार अच्छी डील साइन की है।
पेटीएम ने पहले ही अपनी डील खत्म कर दी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में BCCI ने पेटीएम के साथ टाइटस स्पॉन्सरशिप को चार साल के लिए आगे बढ़ाया था। BCCI ने इस डील को स्वीकार कर लिया था। एक मैच की डील 3.80 करोड़ रूपए में तय की गई थी। इस डील से पहले ये धनराशि 2.4 करोड़ रूपए। अब चार साल पूरे होने से पहले ही पेटीएम ने अपनी डील खत्म कर दी। इस चीज के लिए BCCI से अनुरोध किया गया और BCCI ने भी हां कह दी।
यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
सितंबर से पहले नहीं होगी घरेलू सीरीज
वैसेे स्पॉन्सर्स का BCCI के साथ डील को तोड़ देना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी डील पूरी होने से पहले कई कंपनियों ने हाथ पीछे खींच लिए थे। सितंबर से पहले कोई भी घरेलू सीरीज नहीं है। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान ही टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा। टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है। तीन वनडे और पांच टी-20 मैच यहां होंगे। इसके बाद जिम्बाब्वे का दौरा अगस्त में होगा।
यह भी पढ़ें- 2019 वर्ल्ड कप के बाद से तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
Published on:
26 Jul 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
